Members

Breaking News

This website provides you the notes and previous year papers of B.Sc and MSc of Subodh College.

RTE की फीस लेने के लिए प्राइवेट स्कूल्स को एक और मौका

📔 *शिक्षा विभाग ने दिया अवसर:

 RTE की फीस लेने के लिए प्राइवेट स्कूल्स को एक और मौका, अब चार जून तक देनी होगी ऑनलाइन पढ़ाई की रिपोर्ट*

Raj. Board, rte update
RTE की फीस लेने के लिए प्राइवेट स्कूल्स को एक और मौका




39 हजार 547 प्राइवेट स्कूल्स में से करीब 18 हजार स्कूलों ने आवेदन कर दिया हैं....



My YouTube channel👉👉    Click here




बीकानेर।

प्रदेश के करीब चालीस हजार प्राइवेट स्कूल्स और शिक्षा विभाग के बीच अनबन के चलते ऑनलाइन पढ़ाई का ब्यौरा देने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 4 जून कर दिया गया है। ऐसे में करीब बीस हजार स्कूल्स को एक और अवसर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक प्राइवेट स्कूल्स को फीस के लिए आवेदन करने का यह अंतिम अवसर है। पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने 22 मई तक आवेदन लिए थे। तब प्राइवेट स्कूल संगठनों ने पोर्टल् भरने से मना कर दिया था। 


ऐसे में 39 हजार 547 प्राइवेट स्कूल्स में से करीब 18 हजार स्कूलों ने आवेदन कर दिया। जिन्होंने आवेदन नहीं किया उनसे एक एप्लीकेशन ली गई कि फिर से भरने के लिए अवसर दें। इन्हीं एप्लीकेशन के आधार पर अब चार जून तक पोर्टल को खोला गया है। इसके बाद भी कोई फीस के लिए आवेदन नहीं करेगा तो ऐसे स्कूल्स को RTE का भुगतान नहीं किया जायेगा।


राजस्थान में अभी 39 हजार 547 प्राइवेट स्कूल है। इन स्कूल्स में RTE के तहत करीब आठ लाख बच्चे निशुल्क शिक्षा ले रहे हैं। इन बच्चों की फीस सरकार प्राइवेट स्कूल को देती है। इसके लिए विभाग पहले भौतिक सत्यापन करता है कि बच्चा स्कूल में पढ़ रहा है या नहीं। अभी कोरोना के कारण स्कूल बंद होने के कारण भौतिक सत्यापन के लिए स्कूल्स से ऑनलाइन पढ़ाई का रिकार्ड लिया जा रहा है। जिसे देने में प्राइवेट स्कूल्स आनाकानी कर रहे हैं। इन स्कूल्स का कहना है कि दूर ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल टॉवर ही नहीं है, वहां ऑनलाइन पढ़ाई कौन करवाता?

No comments