Members

Breaking News

This website provides you the notes and previous year papers of B.Sc and MSc of Subodh College.

कॉलेज में एडमिशन के लिए 10वीं के अंक बनेंगे आधार//Rajasthan University admission news

बिना परीक्षा प्रमाेट नीति: कॉलेज में एडमिशन के लिए 10वीं के अंक बनेंगे आधार क्योंकि, 11वीं-12वीं में बिना परीक्षा ही प्रमोट हो गए स्टूडेंट्स*



जिले में पहली से 12वीं तक के 2 लाख 72 हजार 631 और कॉलेज के 3500 स्टूडेंट्स हाेंगे प्रमाेट....

Rajasthan university, University exam, university exam news, university exam update, university admission news, university admission

Rajasthan University, Jaipur




काेेराेना संक्रमण में स्कूल ही बंद नहीं हुए, बल्कि 10वीं व 12वीं बाेर्ड की परीक्षाएं भी रद्द हाे गई। कक्षा पहली से 9वीं व 11वीं के विद्यार्थियाें काे ताे पहले ही प्रमाेट कर दिया गया था। जिले के सरकारी स्कूलाें के पहली से 12वीं तक के 2 लाख 72 हजार 631 विद्यार्थी प्रमोट हाे गए हैं। इधर, कॉलेज में प्रथम वर्ष में दाखिले को लेकर भी मंथन शुरू हो गया है। लगातार 2 सत्रों तक परीक्षा नहीं होने से माना जा रहा है कि प्रथम वर्ष में प्रवेश का आधार 10वीं के अंकों को माना जाएगा।

           👉👉👉    Join Telegram



बाेर्ड परीक्षाओं काे छाेड़कर अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियाें काे स्माइल-1, स्माइल-2 व आओ घर से सीखें कार्यक्रम व ऑनलाइन अध्ययन के आधार पर क्रमाेन्नत किया गया है, लेकिन बाेर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियाें काे क्रमाेन्नत कैसे किया जाएगा, यह अभी तय नहीं है।

University exam, university exam news, university exam update, university admission news, university admission



निदेशक साैरभ स्वामी ने बताया कि विद्यार्थियाें काे अगली कक्षाओं में प्रमाेट कर दिया है, अब राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक्सपर्ट से मदद लेकर गाइडलाइन जारी करेंगे। वहीं, भास्कर ने एक्सपर्ट्स से बात की ताे बाेले कि इसमें पिछले तीन सालाें के डाटा के आधार पर ही क्रमाेन्नति का फाॅर्मूला तय हाेगा। इधर, सीबीएसई में भी गाइडलाइन जारी हाेने के बाद ही कुछ निर्णय हाेगा।



*काॅलेजाें में परीक्षा काे लेकर कमेटी ने की यह अनुशंसा*


यूजी फर्स्ट व सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स को प्रोविजनल प्रमोट कर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाए।

स्थितियां सामान्य होने पर नवंबर माह के आसपास परीक्षाएं आयोजित करवा ली जाएगी।

स्थितियां सामान्य हुई तो सेकंड ईयर की परीक्षाएं तय हैं, क्योंकि उन्हें गत वर्ष प्रमोट किया गया था।

स्थितियां सामान्य नहीं हुई तो फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया जाएगा।

फाइनल ईयर की परीक्षाएं होना तय है, जिसे काफी आसान बना दिया जाएगा।

अगर फर्स्ट व सेकंड ईयर की परीक्षाएं हुई तो उन्हें भी कुछ आसान बनाने का प्रयास होगा।

10वीं के विद्यार्थियाें काे प्रमाेट का यह रहेगा संभावित फाॅर्मूला


10वीं के विद्यार्थियाें के लिए पिछले तीन साल का परिणाम यानी कक्षा 7, कक्षा 8 व कक्षा 9 के साथ-साथ इंटरनल के आधार पर क्रमाेन्नति का फाॅर्मूला तय हाेगा। इसके लिए सरकारी स्तर पर तैयारियां भी शुरु हाे गई है। इनमें तीन साल के डाटा लिए जाएंगे।



*12वीं के विद्यार्थियाें काे प्रमाेट करने के लिए यह हो सकता है फाॅर्मूला*


9वीं, 10वीं व 11वीं के परिणाम के आधार पर व इंटरनल मूल्यांकन के आधार पर ही क्रमाेन्नति का फाॅर्मूला तय किया जाएगा। फाॅर्मूले काे तैयार करने के लिए एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। इसमें पिछले तीन सालाें के डाटा लिए जाएंगे।

(जैसा एक्सपर्ट एडीईओ प्रवीण जांगिड़ व सतेंद्र राजपुराेहित ने विश्लेषण कर बताया।)

           


*बांगड़ कॉलेज में भी चलेगी प्रमोट करने की नीति*


बांगड़ काॅलेज में भी प्रथम वर्ष से द्वितीय वर्ष में 1678 स्टूडेंट्स प्रमाेट हाेंगे। वहीं, करीब 1500 से अधिक स्टूडेंट्स जाे द्वितीय वर्ष में है, उन्हें भी प्रमाेट किया जाएगा। इसी प्रकार गर्ल्स काॅलेज में प्रथम वर्ष बीए में 98, काॅमर्स में 48 छात्राएं हैं। द्वितीय वर्ष में 140 से अधिक छात्राएं प्रमाेट हाेंगी।

No comments