Members

Breaking News

This website provides you the notes and previous year papers of B.Sc and MSc of Subodh College.

कब होगी राजस्थान यूनिवर्सिटी की एग्जाम, ऑनलाइन एग्जाम के प्रस्ताव को खारिज किया सभी वीसी ने....


 वीसी बाेले-स्टाफ व स्टूडेंट्स के वैक्सीनेशन के बाद करा सकते हैं परीक्षा

Rajasthan university update, Rajasthan university exam, corona virus🦠😷 update

Rajasthan university, jaipur





सरकार की ओर से गठित कमेटी ने यूनिवर्सिटी से लिए सुझाव, ऑनलाइन एग्जाम के प्रस्ताव को खारिज किया सभी वीसी ने....

Rajasthan university update, Rajasthan university exam, corona virus🦠😷 update
Rajasthan university exam update



सीकर।

स्कूल के एग्जाम को लेकर सीबीएसई और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड फैसला कर चुके हैं। अब बारी है कॉलेज शिक्षा की। राज्य सरकार ने एक कमेटी बनाई थी, जिसे तय करना था कि एग्जाम कराने चाहिए या नहीं। अगर एग्जाम कराए जाएं तो फॉर्मेट क्या होना चाहिए। कमेटी ने इस मामले में प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी से राय मांगी थी। इन यूनिवर्सिटी ने सुझाव दिया है कि स्टूडेंट्स की डिग्री तैयार करने के लिए एग्जाम हाेने ही चाहिए।

Click here👇👇


विवि की परीक्षाएं होंगी या नहीं, कल तय हो जाएगा



उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि लेक्चरर, स्टाफ व सभी स्टूडेंट्स काे काेविड वैक्सीन की दाेनाें डाेज लगवाने के बाद एग्जाम करवाए जाएं। ऑनलाइन एग्जाम के प्रस्ताव को यूनिवर्सिटी ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्टूडेंट्स के पास मोबाइल व इंटरनेट की सुविधा नहीं है। कमेटी से कहा कि एग्जाम कराने के लिए 2 महीने तक का इंतजार कर सकते हैं। कोरोना पूरी तरह सामान्य होने पर एग्जाम कराए जा सकते हैं। लगातार प्रमोट करते रहे तो स्टूडेंट्स के कॅरिअर को काफी नुकसान होगा और उन्हें डिग्री देने में भी दिक्कत आएगी।



*प्रदेश के विश्वविद्यालयों के सुझाव की रिपोर्ट कल मुख्यमंत्री को दी जाएगी, उसके बाद परीक्षा को लेकर होगा फैसला*


राजस्थान विवि : वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद एग्जाम कराएं

कुलपति प्राे. राजीव जैन ने कहा कि वैक्सीन की दाेनाें डाेज लग जाएं तभी एग्जाम करवाएं। पिछले साल एग्जाम के लिए जाे फाॅर्मूला था, उसे ही इस साल भी लागू करना चाहिए।


जोधपुर विवि : -  राज्य सरकार जो निर्णय लेगी, उसे हम मानेंगे

कुलपति प्राे. पीसी त्रिवेदी ने कहा कि सरकार की ओर से गठित कमेटी के समक्ष हमारा पक्ष रख दिया है। वे जाे निर्णय लेंगे वही हम मानेंगे। इस बारे में अधिक नहीं बता सकता।


शेखावाटी विवि : 2 घंटे के पेपर, 60% सवाल हल करवाना चाहिए

कुलपति प्राे. भगीरथसिंह बिजारणिया ने कहा कि एग्जाम हाेने चाहिए। वैक्सीन लगाकर एग्जाम हों। दाे घंटे के एग्जाम व 60 प्रतिशत पेपर हल करवाना बेस्ट ऑप्शन रहेगा।


बांसवाड़ा विवि : राज्य सरकार का फैसला ही लागू करेंगे

कुलपति प्राे. आईवी त्रिवेदी ने कहा कि सरकार जाे तय करेगी उस आधार पर एग्जाम करवाएंगे। वैक्सीन ताे सब विद्यार्थियाें काे लगनी ही चाहिए।


बीकानेर विवि : मल्टीपल च्वॉइस के सवाल दे सकते हैं स्टूडेंट्स को

कुलपति प्राे. विनाेद कुमार सिंह ने बताया कि बिना एग्जाम के स्टूडेंट काे प्रमाेट करना सही नहीं है। मल्टीपल च्वॉइस के सवाल दे सकते हैं।

कमेटी ने अपनी रिपाेर्ट दी है, उसका अध्ययन कर मुख्यमंत्री काे रिपाेर्ट साैंपेंगे। कमेटी की राय, यूजीसी के निर्देश व गृह विभाग के अनुसार छात्रहित में निर्णय लेंगे। स्टूडेंट्स का स्वास्थ्य भी हमारे लिए पहली प्राथमिकता है।

- भंवरसिंह भाटी, उच्च शिक्षामंत्री




No comments