फिलीस्तीन को मदद देगा पाकिस्तान !/ Pakistan will help Palestine! 😂
फिलीस्तीन को मदद देगा पाकिस्तान :-
यह आर्टिकल हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में है |(This article is in both Hindi and English languages.)
इमरान सरकार फिलीस्तीन को मेडिकल किट्स भेजेगी। विदेश मंत्री इजराइल को रोकने की रणनीति बनाने तुर्की पहुंचे।
इमरान सरकार फिलीस्तीन को मेडिकल किट्स भेजेगी। विदेश मंत्री इजराइल को रोकने की रणनीति बनाने तुर्की पहुंचे। |
My YouTube channel
इजराइल फिलिस्तीन की ताजा जंग में अब तक करीब 220 लोग मारे जा चुके हैं। फिलीस्तीन संगठन हमास (इजराइल इसे आतंकी संगठन बताता है।) इजराइल पर रॉकेट हमले कर रहा है। जवाब में इजराइली एयरपोर्ट बम बरसा रही है |
पाकिस्तान सरकार ने इजराइली हमले झेल रहे फिलीस्तीन को मदद देने का फैसला किया है। मंगलवार रात इमरान खान की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई। इसमें यह तय किया गया कि पाकिस्तान सरकार कोविड संकट से घिरे फिलीस्तीन को मेडिकल एड यानी चिकित्सकीय मदद देगी। मीटिंग के बाद इमरान सरकार में विदेश मंत्री फवाद चौधरी ने यह ऐलान किया | इजराइल- फिलीस्तीन की ताजा जंग में अब तक करीब 220 लोग मारे जा चुके हैं। फिलीस्तीन संगठन हमास (इजराइल इसे आतंकी संगठन बताता है।) इजराइल पर रॉकेट हमले कर रहा है। जवाब में इजराइली एयरफोर्स बम बरसा रही है। इसके पहले पाकिस्तान ने इजरायल के खिलाफ काफी बयान बाजी की और उसे पुलिस टीम पर हमले रोकने को कहा। मंगलवार को ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी तुर्की पहुंचे। वे वहां राष्ट्रपति रिसेप तैयप एडोर्गन और वहां के विदेश मंत्री से मुलाकात करके इजराइल के खिलाफ रणनीति बनाने का खाका तैयार करेंगे।
कैबिनेट का फैसला:
इमरान खान की कैबिनेट मीटिंग के बाद फवाद चौधरी ने मीडिया से कहा, फिलिस्तीन सिर्फ इजरायली हमलों से ही नहीं बल्कि कोविड- 19 से भी जूझ रहा है। पाकिस्तान सरकार ने उसकी मदद का फैसला किया है। हम मेडिकल इमरजेंसी में इस्तेमाल होने वाली जरूरी चीजें फिलीस्तीन भेज रहे हैं। कैबिनेट में इस बारे में प्रस्ताव लाया गया था। इस पर सभी की रजामंदी थी। उन्होंने कहा कि इस टीम को लेकर हमारे नीति मोहम्मद अली जिन्ना के जमाने के एक ही है। मुस्लिम देश भी हमारे साथ हैं।
तुर्की के राष्ट्रपति ऐडोर्गन इस मामले में जो दिल में सोचते हैं, वही हमारे प्रधानमंत्री जुबान से बोलते हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हम फिलिस्तीन के समर्थन में एकता दिवस मनाएंगे।
तुर्की पहुंचे कुरैशी :
एक तरफ जहां मुस्लिम देशों का संगठन "ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कंट्री" यानी ओआईसी इस मामले पर सिर्फ बयान बाजी कर रहा है वहीं पाकिस्तान और तुर्की खासे एक्टिव नजर आ रहे हैं। इमरान ने विदेश मंत्री कुरैशी को तुर्की भेजा है। यहां वह कुछ और मुस्लिम देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात कर इजराइल के खिलाफ रणनीति बनाएंगे। फिर ये सभी एक ही प्लेन से न्यूयॉर्क को जाएंगे। यहां संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के खिलाफ एक नया प्रस्ताव लाया जाएगा।
इस बीच एक खबर अमेरिका से भी आ रही है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार रात इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। हालांकि इसका ब्योरा नहीं मिल पाया है।
इजराइल की हर हरकत पर नजर :-
दूसरी तरफ इजराइल मुस्लिम देशों में चल रही तमाम गतिविधियों पर नजर रख रहा है। OIC में तो सिर्फ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था और इजराइल से फौरन हमले रोकने की मांग की गई थी। वहीं पाकिस्तान और तुर्की इस मामले में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। सोमवार को ही इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने साफ कर दिया था कि गाजा पट्टी पर हमले किसी भी सूरत में बंद नहीं किए जाएंगे कि हमास को खत्म करने के बाद ही अमन बहाली हो सकती है। दूसरी तरफ इजराइल विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह तमाम डिप्लोमेटिक चीजों और कार्यवाही पर करीबी नजर रख रहा है।
Pakistan will help Palestine: -
The Imran government will send medical children to Palestine. Foreign Minister arrived in Turkey to formulate a strategy to stop Israel.
So far, about 220 people have been killed in the latest war in Israel Palestine. The Palestinian organization Hamas (Israel calls it a terrorist organization.) Is carrying out a rocket attack on Israel. In response, the Israeli airport is raining.
The Government of Pakistan has decided to provide assistance to the Palestinians who are facing Israeli attacks. A cabinet meeting was held under the chairmanship of Imran Khan on Tuesday night. It was decided that the Government of Pakistan would provide medical aid to the Palestinians affected by the Kovid crisis. After the meeting, Foreign Minister Fawad Chaudhary made this announcement in the Imran government. Israel - In the latest war of Palestine, about 220 people have been killed so far. The Palestinian organization Hamas (Israel calls it a terrorist organization.) Is carrying out a rocket attack on Israel. In response, the Israeli Airforce is bombing. Prior to this, Pakistan has made a lot of statements against Israel and asked it to stop the attack on the police team. Pakistan's Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi arrived in Turkey on Tuesday. He will meet President Recep Tayype Edorgen and the Foreign Minister there to prepare a roadmap for a strategy against Israel.
Cabinet Decision:
After Imran Khan's cabinet meeting, Fawad Chaudhary told the media, Palestine is not only facing Israeli attacks but also with Kovid-19. The Government of Pakistan has decided to help him. We are sending essential things used in medical emergency to Palestine. The proposal was brought in the cabinet. Everyone agreed to this. He said that our policy regarding this team is the same as in the era of Mohammad Ali Jinnah. Muslim countries are also with us.
Turkish Prime Minister Adorgan speaks to our Prime Minister in the heart that he thinks in this matter. He said that on Friday we will celebrate Unity Day in support of Palestine.
Qureshi arrives in Turkey:
On the one hand, while the Organization of Muslim Countries "Organization of Islamic Country" means OIC is only making a statement on this matter, Pakistan and Turkey seem to be very active. Imran has sent Foreign Minister Qureshi to Turkey. Here he will meet foreign ministers of some other Muslim countries and formulate a strategy against Israel. Then they will all travel to New York from the same plane. A new resolution against Israel will be brought to the United Nations here.
Meanwhile, a news is also coming from America. According to the New York Times, President Joe Biden spoke to Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu on the phone on Tuesday night. However, the details of this have not been found.
Israel keeps an eye on every action: -
On the other hand, Israel is monitoring all the activities going on in Muslim countries. The OIC only passed a censure resolution and demanded that Israel stop the attack immediately. At the same time, Pakistan and Turkey seem very active in this matter. On Monday, Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu made it clear that the attacks on the Gaza Strip would not be stopped under any circumstances that peace could be restored only after Hamas was dismantled. On the other hand, the Israeli Foreign Ministry had said that it was closely monitoring all diplomatic things and proceedings.
No comments